(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमराँव प्रखंड के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा पंचायत अंतर्गत रेहियां गाँव में बीती रात आगजनी की घटना में दो मवेशियों की मौत की खबर सामने आई है। घटना पटाखों की चिंगारी से घटित होने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी आरती देवी,पति- स्व. सूरज कुमार शर्मा की दो मवेशी मड़ई में बंधी हुई थी अचानक रात को आग लग गई और आगजनी की इस घटना में गरीब विधवा महिला को भारी नुकसान पहुंचा है। पीड़िता ने बताया कि उसके घर में कमाने वाला कोई नही है उसके तीन छोटे छोटे बच्चे है और पशुपालन कर के दूध बेच कर घर का खर्चा चल रहा था वही इस आगजनी में उनका सबकुछ बर्बाद हो गया। पीड़िता आरती देवी ने सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments