Ad Code

बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने लावारिस बैग से 15.9 लीटर शराब बरामद की



बक्सर । आरपीएफ बक्सर की टीम ने रविवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक लावारिस बैग से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की।

सूचना के अनुसार, गाड़ी संख्या 20802 के बक्सर स्टेशन पहुंचने पर प्लेटफार्म संख्या 1 पर एक संदिग्ध बैग मिला। तलाशी लेने पर उसमें 80 टेट्रा पैक 8PM (175 एमएल प्रत्येक) और दो बोतल सिग्नेचर व्हिस्की (750 एमएल प्रत्येक) मिली। बरामद कुल शराब की मात्रा 15.9 लीटर और अनुमानित कीमत 11,200 रुपये बताई गई।



यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह के निर्देशन में की गई, जिसमें एसआई विजेंद्र मुवाल, एएसआई योगेंद्र यादव और आरपीएफ जवान शामिल थे।

बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण टीम ने मौके पर ही शराब जब्त कर उसे जीआरपी बक्सर को सौंप दिया। मामले में बिहार उत्पाद शुल्क संशोधन अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu