Ad Code


सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा में संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों का दिखा जलवा- cbse board





(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से डुमराँव नगर के संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन प्लस टू के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा। बारहवीं के परीक्षा में आए शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को भी खुश होने का भरपूर मौका दिया। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की अपेक्षा बेहतर है। विद्यालय के छात्र का 100 % आर्यन सिंह, अलीशा चौधरी, गौरव प्रताप, हिमांशु कुमार, मो. औरंगजेब, प्रियांशु कुमार राय, स्वेता कुमारी, आदित्या राज सहित सभी छात्रों का 100% प्रतिशत परीक्षा परिणाम से विद्यालय के छात्र भी बेहद खुश नजर आए। बेहतर परीक्षा परिणाम की उम्मीद छात्रों में पहले से ही थी। दोपहर से ही विद्यालय में जश्न का माहौल था। चल रहे महामारी के बीच छात्रों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित होकर ख़ुशी का इजहार मिठाई खा और खिला किया।बच्चे भी विद्यालय के कंप्यूटर कक्ष के बाहर भीड़ लगाए खड़े थे। जैसेे ही परीक्षा परिणाम आने का सिलसिला शुरु हुआ बच्चों की चेहरे पर खुशी बढ़ती गई। परीक्षा परिणाम सामने आते ही होली और दिवाली का नजारा स्कूल में देखने को मिला। परीक्षा सेेेे विद्यालय प्रबंधन के साथ ही  तमाम शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी बेहद खुश थे। मौके पर विद्यालय के शिक्षिका पूजा सिंह ने कहा कि  यह परीक्षा परिणाम  छात्र एवं शिक्षकों के  ईमानदारी  और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर करें इसका पूरा इंतजाम विद्यालय की ओर से किया जाता है। उम्मीद हैै कि आने वाले दिनों में विद्यालय में लाागू होने जा रही नई शिक्षा प्रणाली तथा तकनीकी शिक्षा का भरपूर लाभ बच्चों को मिलेगा। बच्चे चुनौतियों का सामना में हमेशा अव्वल हो सकेंगे। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ रमेश सिंह, प्रिंसिपल समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे शिक्षकों ने बच्चों के हौसला अफजाई करतेेेे हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu