Ad Code


वरीय शिक्षक को सेवानिवृति पर दी भावभीनी विदाई- Saturday teacher




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को वरीय शिक्षक बिहारी सिंह के सेवानिवृति होने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस दौरान शिक्षिकाएं-शिक्षक व प्रधानाचार्य भावुक हो गई। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूलमाला पहनाकर और पुष्प गुच्छ दे स्वागत किया। विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वरीय शिक्षक  बिहारी सिंह को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया। बिहारी सिंह ने अपने जीवन के 28 साल 6 महीना 20 दिन तक के कार्यकाल में मतानगर म.न.पा उच्च विद्यालय में सेवा दी। इस दौरान उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अपने किस्से सांझा किए। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं से सहयोग के लिए आभार जताया है। सम्मान समारोह में एक पल ऐसा भी आया कि अभी भावक हो गए और उन्ही पल में वरीय शिक्षक ने स्थिति को सभालते हुए हँसाने का कार्य कर लोगों के दिल को जीत लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भोला नाथ यादव ने कहा कि वरीय शिक्षक बिहारी जी के नेतृत्व में विद्यालय शिक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है। इसके साथ ही खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यालय ने ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षक बिहारी सिंह की पत्नी रीना सिंह, ललन सिंह, ब्रह्मदेव मिश्रा, शिक्षक यूनियन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu