Ad Code


ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं को लेकर रघुनाथपुर रेल यात्री कल्याण समिति सदस्यों ने की बैठक



बक्सर । कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में सैलानियों पर की गई गोलीबारी के विरोध में रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति ने शोक सभा का आयोजन किया. चन्द्रशेखर पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में सभी ने मौन धारण किया. पीड़ित परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गयी. रघुनाथपुर रेलयात्री कल्याण समिति के संयोजक नागेन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि यह एक दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करना आवश्यक है. पूरा देश इस घटना से आहत है और जन आक्रोश बढ़ रहा है. 


निश्चित तौर पर सरकार इस घिनौनी हरकत को लेकर ठोस कदम उठाने जा रही है, जिस तरीके से आतंकवादियों ने बेकसूर सेनानियों को मौत के घाट उतारा है. निश्चित तौर पर सरकार इसको गंभीरता से लेंगी. शोक सभा में सीताराम ठाकुर, संदीप कुमार राय, जावेद अख्तर, जलील मोहम्मद उर्फ नेताजी, निर्मल केशरी, दीपक कुमार, अनिल कुमार सिंह तथा तारकेश्वर पाठक मौजूद रहे.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu