बक्सर । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मंगलवार को बक्सर जिले के वरिष्ठ लोजपा(रा.) नेता सह पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह ने दिल्ली में खास मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की मजबूती, बक्सर जिला संगठन की गतिविधियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विशेष चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में विशेष रूप से डुमरांव विधानसभा सीट को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
सोनू सिंह ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के उत्साह, संगठन की वर्तमान स्थिति और जनता की अपेक्षाओं से संबंधित जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी। चिराग पासवान ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संगठन को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सोनू सिंह ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के उत्साह, संगठन की वर्तमान स्थिति और जनता की अपेक्षाओं से संबंधित जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी। चिराग पासवान ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संगठन को और मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सोनू सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में डुमरांव सीट की संभावनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लोजपा(रा.) की नीतियों और चिराग पासवान के नेतृत्व पर जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोनू सिंह और चिराग पासवान के मुलाकात को बक्सर जिले की राजनीति में अहम माना जा रहा है। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा है कि लोजपा(रा.) आने वाले चुनाव में डुमरांव सीट पर मजबूती से दावेदारी करेगी। बैठक के बाद सोनू सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर पार्टी को और अधिक सशक्त बनाने में जुट जाएं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...




















0 Comments