Ad Code


युवक ने दर्ज कराई खुद के अपहरण की शिकायत, जांच में जुटे एसडीपीओ



बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका सिहनपुरा गांव निवासी गजेंद्र कुमार ओझा ने अज्ञात बदमाशों पर अपहरण कर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने इस संबंध में सिमरी थाने में आवेदन दिया है।



गजेंद्र कुमार के अनुसार 21 अप्रैल को वह पड़री बाजार दाढ़ी और बाल बनवाने के लिए निकला था। इसी दौरान जब वह गायघाट के समीप पहुंचा तो चार अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके सिर पर जोरदार वार किया। इससे वह बेहोश हो गया। जब वह होश में आया तो पाया कि उसके चेहरे पर पट्टी बंधी थी। उसे कहां ले गये हैं, यह उसे पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि सुनसान जगह पर मौजूद कुछ लोग उसे जान से मारने की बात कर रहे थे। किसी तरह वह वहां से भाग निकला और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रेलवे स्टेशन पहुंचा।


वहां एक कैफे से परिजनों को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन बलिया पहुंचे और गजेंद्र को अपने साथ गांव लेकर आए। इधर,इस मामले में जांच को पहुँचे डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कई बिंदुओं पर गहन छानबीन की। पूछने पर एसडीपीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है क्योंकि, आवेदनकर्ता युवक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है। इसके अलावा वे स्वयं युवक के साथ बांसडीह बलिया पहुँचे थे जहाँ युवक द्वारा सही घटनास्थल का पहचान नही बताया गया। बहरहाल, पुलिस इस मामले को गम्भीरता से लेकर जांच कर रही है, निश्चित तौर पर मामले की सत्यता सामने आ जायेगी।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu