बक्सर । बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार रविवार को विभागीय कार्यक्रम के तहत बक्सर जिले का दौरा पर रहे जहां उन्होंने जिला अतिथि गृह में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजनान्तर्गत प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड (PVCS) डुमरांव एवं ब्रह्मपुर में आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के पश्चात मंत्री प्रेम कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की देश में भारत सरकार और बिहार में बिहार सरकार किसानों, महिलाओं, बूढ़े बुजुर्ग, बच्चे बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है।जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति, गोदाम निर्माण, मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक कंप्यूटराइजेशन, भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र, पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर एवं मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी खोलकर हर वर्ग को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है।
प्रेस वार्ता के पश्चात बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। बैठक में मंत्री ने बक्सर जिला के किसानों के हित के लिए क्या कुछ किया जाए जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके इस पर सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री जी को किसानों के हित के लिए यूरिया और डाई का रेक बक्सर स्टेशन पर लगाने की मांग की तथा सरकार द्वारा घोषित तिथि पर धन और गेहूं के खरीद का समय करने की सिफारिश कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। मंत्री ने समस्या का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन कार्यकर्ताओं को दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्भय राय, विनोद राय, लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, इंदु देवी, संध्या पाण्डेय, पुष्पांजलि देवी, प्रदीप दुबे, धनंजय राय, राजेश सिन्हा, विंध्याचल सिंह, जयप्रकाश राय, मनोज पांडेय, प्रमोद मिश्रा, अक्षय ओझा, धर्मेन्द्र पाण्डेय, उषा दुबे, भरत प्रधान, रमेश गुप्ता, श्रीमन्नारायण तिवारी तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments