Ad Code


तिलक समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव समेत दो गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस


- दूल्हे के भाई से मारपीट कर करीब 20 राउंड फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज और 5 कारतूस के खोखे से पुष्टि
- मैरिज हॉल संचालक ने दिया आवेदन, पुरानी रंजिश में बदले की आशंका, एसडीपीओ ने कही जांच की बात

बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीसी कॉलेज के समीप मैरिज हॉल में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हिस्ट्रीशीटर विशाल श्रीवास्तव समेत दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.


इस सम्बंध में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाई करते हुए कुख्यात विशाल श्रीवास्तव और अभय कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है जबकि, नामजद आरोपी बनाए गए चीनी मिल मोहल्ला निवासी अटल सिंह,सोंधिला निवासी अमन सिन्हा तथा सोंधिला निवासी संदीप पासवान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पर पहुँची पुलिस को घटनास्थल से जांच के क्रम में पांच खोखे मिले हैं वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी अपराधकर्मी की पहचान कर उचित कार्यवाही की जा रही है.


दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी राम एकबाल सिंह पीसी कॉलेज इलाके में ज्योति मैरिज हॉल नामक मैरिज हॉल का संचालन करते हैं. यहां बीती रात उनके पुत्र ओम प्रकाश सिंह का तिलक समारोह आयोजित था. इसी बीच सोंधीला निवासी डबल लाल (अभय कुमार लाल), संदीप पासवान, अटल तथा पुराने अपराधी विशाल श्रीवास्तव ने मैरिज हॉल में हथियार के साथ प्रवेश किया रोक-टोक करने पर उनके बड़े पुत्र उमाकांत यादव से मारपीट भी की. साथ ही उन्होंने दूल्हे का 16 ग्राम का सोने का चेन व 1.15 लाख रुपये छीन लिए. सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य प्रमाण देते हुए यह बताया है कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है. वही व्यक्ति अपने कुछ सहयोगियों के साथ गोलीबारी करने आए हुए थे. उन्होंने ताबड़तोड़ तकरीबन 20 राउंड फायरिंग की जिससे कि मैरिज हॉल में चल रहे तिलक समारोह में दहशत का माहौल कायम हो गया. साथ ही उन्होंने दूल्हे के बड़े भाई के साथ मारपीट की एवं दूल्हे के सोने का चेन एवं तकरीबन सवा लाख रुपए लूट लिए. 




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu