बक्सर । जिले में पहली बार मान्यवर, पार्क एवेन्यू सहित चार बड़े ब्रांड के एक्सक्लुसिव शोरूम खुलने जा रहे हैं. शहर के मेन रोड में महावीर स्थान के समीप रंगोली मॉल का भव्य उद्घाटन गुरुवार सुबह 10 बजे किया जाएगा. इस सम्बंध में मॉल के प्रबंध निदेशक विश्वजीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्धघाटन समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. मॉल भी सज धज कर उद्धघाटन के लिए तैयार हो गया है. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्य अतिथि सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा गुरुवार को सुबह 10 बजे मॉल का उद्धघाटन फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर के करेंगे. इस दौरान मुख्य अतिथि के द्वारा मान्यवर शोरूम,पार्क एवन्यू शोरूम,मोमोटोज शोरूम समेत कुल चार-चार शोरूम का उदघाटन एक साथ किया जाएगा.
इस अवसर पर जिले के कई गणमान्य लोग भी शिरकत करेंगे. वही उद्धघाटन समारोह के अवसर पर हर खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित आकर्षक उपहार भी मिलेंगे. वही मॉल के प्रोपराइटर प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दूल्हे की कपड़ो के लिए देशभर में प्रसिद्ध मान्यवर का शोरूम पहली बार बक्सर जिले में खुल रहा है जहाँ शेरवानी एवं कुर्ता पैजामा का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा. इसके अलावा पार्क एवन्यू शोरूम भी पहली बार जिले में आया है.
वही स्टोर मैनेजर अजय कुमार के मुताबिक इस मॉल में ग्राहकों को मेन्स वियर, लेडिज वियर और किड्स वियर के लिए बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा, वह भी किफायती दरों पर. साथ ही यहां हर कपड़ा बाजार से उचित दामों पर उपलब्ध रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों को किफायती खरीदारी का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बक्सर- डुमरांव सहित आसपास के लोगों के लिए यह मॉल एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन साबित होगा, जहां एक ही छत के नीचे एक ही स्थान पर हर प्रकार के ब्रांडेड कपड़े उचित मूल्य पर मिलेंगे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments