बक्सर । राजपुर प्रखंड के सिकठी पंचायत के बिरना और दुल्फा पंचायत के इटढिया मौजा में आनाबाद सर्वसाधारण रास्ते की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाते हुए पक्के मकानों को तोड़कर जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकठी पंचायत के बिरना मौजा अंतर्गत खाता संख्या 173, खेसरा संख्या 723, रकबा 2 एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों ने पक्के मकान बनाकर रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। इस संबंध में गांव के कुछ लोगों द्वारा अंचल कार्यालय में अतिक्रमण हटाने को लेकर आवेदन दिया गया था।
कानूनी प्रक्रिया के तहत अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन निर्धारित समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण पांडेय और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं, दुल्फा पंचायत के इटढिया मौजा (खाता संख्या 237, खेसरा संख्या 724, रकबा 66 डिसमिल) की आनाबाद सर्वसाधारण रास्ते की जमीन पर बनाए गए पक्के मकान को भी प्रशासन द्वारा हटाया गया।
इस कार्रवाई में दंडाधिकारी पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर एवं पुलिस बल के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा रही और यह मामला चर्चा का विषय बन गया। सीओ डॉ. शोभा कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत अन्य पंचायतों में भी नोटिस जारी किया गया है और शीघ्र ही वहां भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments