Ad Code


मतदाताओं की संख्या के बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई जानकारी


बक्सर । बुधवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 202-राजपुर (अ०जा०) विधानसभा-सह-भूमि सुधार उप समाहर्त्ता की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष/ सचिव/प्रखण्ड अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी।



इस दौरान अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत कुल मतदाताओं की संख्या के बारे में जानकारी दी गयी। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या-156007, महिला मतदाताओं संख्या-147625 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या 5 यानि कुल मतदाताओं की संख्या-303637 है।

इसी प्रकार राजपुर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या-176727, महिला मतदाताओं संख्या-167215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं संख्या-0 है यानि कुल मतदाताओं की संख्या-343942 है। 200-बक्सर विधान सभा क्षेत्र के मतदाता सूची में मार्च माह में कुल परिवर्धन-412, कुल विलोपन-83 तथा कुल सुधार-403 हुआ है। 202-राजपुर (अ०जा०) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची में कुल परिवर्धन-761, कुल विलोपन-145 एवं सुधार-511 हुआ है।


सभी राजनैतिक दलों से B.L.A-1, B.L.A-2 की सूची प्राप्त कराने हेतु अनुरोध किया गया है अब तक बक्सर विधान सभा में BJP द्वारा 242, RJD द्वारा 231 तथा JDU द्वारा 215 B.L.A-2 की सूची प्राप्त कराया गया है। उसी प्रकार राजपुर (अ०जा०) विधान सभा में BJP द्वारा 329, RJD द्वारा 349 तथा JDU द्वारा 318 B.L.A-2 की सूची प्राप्त कराया गया है। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि अपने स्तर से भी अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने का कष्ट करेंगे। बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इटाढ़ी, डुमराँव, राजपुर, चौसा एवं बक्सर उपस्थित थे।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu