बक्सर । शहर के पीसी कॉलेज इलाके में मंगलवार की रात हुई गोलीबारी की घटना सामने आई . देर रात हुए इस खूनी विवाद में सोंधिला गांव निवासी अभय कुमार सिन्हा (48 वर्ष) गोली लगने से घायल हो गए. यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम मानी जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो कई लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, घायल को इलाज के लिए तत्काल विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना रात करीब बारह बजे की है, जब एक मैरेज हॉल के पास दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरु हुई, जो देखते ही देखते गोलीबारी में तब्दील हो गई. अभय कुमार को बाएं पैर में गोली लगी.
विश्वामित्र अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव कुमार झा ने बताया कि घायल के बाएं पैर में गोली लगी थी जिसे सफलतापूर्वक निकाल दिया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है.
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना आपसी रंजिश से जुड़ी हुई प्रतीत हो रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य संदिग्धों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे कैमरों से कई अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही नामजद अभियुक्तों को पकड़ लिया जाएगा.
कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद तिलक समारोह के दौरान शुरू हुआ था, जिसमें पुरानी दुश्मनी ने हिंसक रूप ले लिया. अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और पूरे मामले से पर्दा उठेगा. फिलहाल घायल का इलाज जारी है और मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments