Ad Code


पुराना भोजपुर में तरबूज की खेती का निरीक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, कृषि विशेषज्ञ संजय सिंह ने कहा; कमर्शियल खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी




बक्सर । डुमराँव अनुमंडल सहित जिले के क्षेत्रीय किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए पुराना भोजपुर स्थित मनोज बीज भंडार की ओर से लगातार कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में पुराना भोजपुर गाँव में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रगतिशील किसान परमानंद सिंह के खेतों में की जा रही तरबूज (वाटरमेलन) की खेती का निरीक्षण मनोज बीज भंडार के प्रोपराइटर संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्र के कई किसान भाई उपस्थित रहे। निरीक्षण के बाद कृषि विशेषज्ञ संजय कुमार सिंह द्वारा एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने उपस्थित किसानों को कमर्शियल खेती के लाभों एवं उससे जुड़ी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि तरबूज जैसी नकदी फसलों की खेती यदि मल्चिंग तकनीक, संतुलित जल प्रबंधन, और उन्नत ट्रांसपोर्टिंग व्यवस्था के साथ की जाए तो इससे किसानों की आमदनी में कई गुना वृद्धि संभव है। श्री सिंह ने कहा, "आज की आवश्यकता है कि किसान परंपरागत खेती से आगे बढ़कर व्यावसायिक कृषि को अपनाएं, जिससे वे बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन कर सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।"


प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि खेती के प्रत्येक चरण में किस प्रकार की सावधानियां रखी जाएं जिससे उत्पादन की गुणवत्ता बनी रहे और फसल नुकसान से बच सके। उन्होंने किसानों को उन्नत बीज, जैविक खाद, और सही समय पर रोग प्रबंधन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें नई तकनीकों को समझने और अपनाने में काफी मददगार सिद्ध हो रहे हैं। सभी किसानों ने भविष्य में और अधिक ऐसे कार्यक्रमों की मांग की। संजय सिंह ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना तथा आधुनिक खेती के प्रति जागरूक करना था, जिसमें आयोजकों की भूमिका सराहनीय रही।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu