बक्सर । 'जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नहीं.' बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के इस विचार को आत्मसात करते हुए बक्सर के युवाओं ने सफाईकर्मी और मजदूर वर्ग के लोगों को सम्मानित कर एक मिसाल पेश की. रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में युवाओं की टीम ने मिठाई बाँटकर सफाईकर्मी बन्धुओं और श्रमिकों को धन्यवाद कहा और उन्हें सम्मानित किया.
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश पांडेय ने कहा कि देश के निचले पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है. हम सभी का दायित्व है कि हम सेवाभाव से कार्य करते हुए बाबा साहेब के सपनों को साकार करें. उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों और श्रमिकों की मेहनत से ही हमारा समाज सुचारू रूप से चलता है और उनका सम्मान करना वास्तव में देश की प्रगति में योगदान देना है.
अविनाश पांडेय ने कहा कि आज भी समाज के कई वर्ग सामाजिक सम्मान से वंचित हैं, जिन्हें बराबरी का दर्जा दिलाना आवश्यक है. जब तक हर व्यक्ति को सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक सामाजिक स्वतंत्रता का उद्देश्य अधूरा रहेगा. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आकर ऐसे सराहनीय कार्यों में हिस्सा लें और समाज को समरस बनाएं.
कार्यक्रम में रूपेश दुबे, मुटुर यादव, महेंद्र राम, सत्येंद्र पांडेय, राज प्रधान, दीपक मिश्रा, विक्की सिंह, शिवम, आशुतोष राय, बंटी पासवान, सुरेंद्र राम सहित कई अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने मिलकर मिठाइयाँ बाँटीं और स्वच्छता कर्मियों का अभिनंदन किया.
इस पहल को स्थानीय लोगों ने भी सराहा और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है. युवा वर्ग की यह सोच सराहनीय है और इससे सामाजिक समरसता को मजबूती मिलेगी.
0 Comments