बक्सर । समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर राणा सांगा के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ देशभर में करणी सेना सहित अनेक क्षत्रिय संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इस आंदोलन को बिहार के बक्सर स्थित राष्ट्रवादी संगठन विश्वामित्र सेना का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि सपा सांसद की टिप्पणी क्षमा योग्य नहीं है। यह केवल क्षत्रिय समाज का नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन संस्कृति और राष्ट्रवादी विचारधारा का भी अपमान है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि समाजवादी पार्टी की सोच क्या है। राजकुमार चौबे ने कहा, विश्वामित्र सेना हमेशा से सनातन संस्कृति और राष्ट्रवाद के विरोधियों का मुखर विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी। हम क्षत्रिय संगठनों के हर निर्णय और कदम में उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments