बक्सर । बुधवार को शहर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के जिला इकाई द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पान्डेय ने बताया कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के खिलाफ बदले की भावना से केंद्र सरकार ईडी एवं सीबीआई जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कार्यवाई कर रही है।
ऐसे में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार बक्सर जिला कांग्रेस कमेिटी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामेश्वर पान्डेय के नेतृत्व में मोदी सरकार के विरुद्ध सिंडिकेट नहर से जुलूस प्रदर्शन और आक्रोश मार्च निकाला गया जिसमे पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान नरेंद्र मोदी हाय हाय, नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद का नारा लगाते नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया एवं सरकार के कायरता पूर्ण कार्रवाई को गलत बताया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद कुमार ओझा ने कहा कि मोदी सरकार जिस प्रकार से पिछले 11 वर्षों से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कार्रवाई कर रही है यह कायरतापूर्ण करवाई है भारत की जनता सब देख रही है राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस गलत कार्रवाई से डरने वाले नहीं है।
आक्रोश मार्च में कांग्रेस नेता प्रदेश प्रतिनिधि डॉ सत्येंद्र ओझा, जय राम राम, त्रिलोकी मिश्रा ,प्रदेश प्रतिनिधि विनय सिंह ,निर्मला देवी, राम प्रसन्न द्विवेदी, वीरेंद्र राम, महिमा उपाध्याय, त्रियोगी मिश्रा ,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज उपाध्याय, महिला कांग्रेस की नेत्री रूनी देवी, कुमकुम देवी ,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, प्रदेश एनएसयूआई के महामंत्री ईशान त्रिवेदी, महिला नेत्री कुमकुम देवी, कांग्रेस नेता अभय मिश्रा, रोहित उपाध्याय, राम प्रसाद द्विवेदी ,कार्यालय प्रभारी अजय यादव, बबन तुरहा,दीपक कुमार सहित कई कई कांग्रेसी नेता शामिल रहे। वही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आहुत दो दिवसीय बैठक में पहुंचे जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की तानाशाह सरकार नरेंद्र मोदी आखिर गांधी परिवार से इतना डर क्यों गई है कि गलत एफ.आई.आर करके देश की शहीद परिवार एवं पुत्रों को जो फसाने का एवं देश की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है इसकी घोर निंदा करते हैं डॉ पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी जो मोदी और शाह को बहुत ही महंगा पड़ेगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments