Ad Code


भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा के काफिले पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग,पुलिस जुटी मामले की छानबीन में




बक्सर । बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर चला गया है। आये दिन हत्या एवं लूट की घटनाएं सामने आ रही है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों का दावा है कि बिहार में सुशासन चल रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर भोजपुर जिले से आ रही है जहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश विशेश्वर ओझा के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के गोपी बाबा मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम युवा भाजपा नेता राकेश विशेश्वर ओझा उर्फ राकेश रंजन पर जानलेवा हमला किया गया। 

अपराधियों ने उनके काफिले के ऊपर कई राउंड फायरिंग की है जिससे इलाके में दहशत फैल गया है। उधर,इस मामले में राकेश विशेश्वर ओझा ने स्थानीय थाना में नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। बताया जा रहा है कि भरौली गांव से तिलक समारोहसेघर लौट रहे भाजपा नेता राकेश ओझा की स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। दूसरी स्कॉर्पियो पर सवार लोगों की - ओर से ओवरटेक कर भाजपा नेता की गाड़ी को टारगेट करते हुए फायरिंग की गयी है। 


तीन से चार राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। भाजपा नेता और उनकी गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बच गये। हमला करने का आरोप पूर्व से विरोधी रहे शिवाजीत मिश्रा और उनके बेटे सहित अन्य लोगों पर लगाया जा रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता राकेश ओझा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी है। पुलिस भी अब इस मामले के बाद हरकत में आ गई है और वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu