सख्ती : वैध दस्तावेज की मांग पर नहीं दिखा सका कोई कागजात, की गई कारवाई
बक्सर । डुमराँव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाइयों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश गया है। सोमवार को उन्होंने दलसागर टोल प्लाजा के समीप एक चारपहिया वाहन को रोका, जिसमें हूटर लगा हुआ था और वह उसे बजा भी रहा था। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए इस तरह का हूटर लगाना कानूनन अपराध है, जिसे लेकर एसडीपीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन का चालान कटवाया। यह पहली बार नहीं है जब एसडीपीओ ने ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती दिखाई हो। कुछ ही दिन पहले उन्होंने डुमरांव थाना परिसर में खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर भी चालान कराया था, क्योंकि उस वाहन में काले शीशे (ब्लैक फिल्म) लगे हुए थे।
नियमों का न करें उल्लंघन
आम तौर पर ऐसी गाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन एसडीपीओ द्वारा कानून का सख्ती से पालन कराना एक साहसिक कदम माना जा रहा है। एसडीपीओ की इन कार्रवाइयों से न सिर्फ आम लोगों में बल्कि प्रशासनिक हलकों में भी हड़कंप मच गया है। लोग अब सतर्क हो गए हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक हो रहे हैं। यह बदलाव प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत कर रहा है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया की हूटर के लिए मान्य कागजात की मांग जब वाहन मालिक से की गई तो उसने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद उसपर चालान किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि जो भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कायम हुआ डर का माहौल
एसडीपीओ ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीपीओ के इस पहल की बुद्धजीवी वर्गों ने भी सराहना की है। आम लोगों का कहना है कि पुलिस की इस सक्रियता ने यह संदेश दिया है कि अब किसी को भी नियम तोड़ने की छूट नहीं मिलेगी। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ यह एक कड़ा संदेश है, जिससे आम नागरिकों को भी प्रेरणा मिल रही है कि वे नियमों का पालन करें और एक सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने में योगदान दें। आमतौर पर ब्लैक फिल्म लगाकर, हूटर लगाकर और अन्य मार्फतो से अपनी रसूखदारी का ढोल पीटने वाले असामजिक तत्वों के बीच इन कारवाइयों से डर का माहौल बना हुआ है।
कहते हैं एसडीपीओ
वाहन चालक टोल टैक्स पर हूटर बजा रहा था। उसके पास हूटर से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं थे जिसके आधार पर चालान किया गया।
अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments