Ad Code

महिला तस्कर जुली कुमारी गिरफ्तार,नगर थाना क्षेत्र में 36.8 लीटर शराब बरामद, उत्पाद विभाग की कार्रवाई



बक्सर । नगर थाना क्षेत्र के खलासी मुहल्ला निवासी जुली कुमारी, पिता रामकिशोर पासवान के घर से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने टीम गठित कर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 36.8 लीटर विभिन्न ब्रांडों की देशी व विदेशी शराब जब्त की गई।


बताया जा रहा है कि टीम को लंबे समय से इलाके में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिल रही थी। जांच के बाद उत्पाद विभाग ने महिला के घर पर छापेमारी की, जहां छिपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद हुईं। मौके से आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की जा रही है।


उत्पाद विभाग ने जब्त शराब को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि शराबबंदी कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने उत्पाद विभाग की तत्परता की सराहना की और ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखने की मांग की।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu