रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । ब्रह्मपुर प्रखंड के एकरासी पंचायत के पूर्व मुखिया कमल सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897 का जिलाध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाइयां देने वालो का तांता लगा है. बता दें कि कमलप्रताप सिंह एक कुशल जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ता भी है.
इनके द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा तथा सामाजिक न्याय संगत के अनेकों कार्य किये जाने के चलते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह ने मनोनयन पत्र देकर इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि वे संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं, एक माह में अपनी कमेटी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करने का निर्देश भी दिया गया है.
पूर्व मुखिया कमलप्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष बनने पर समाजसेवियों के साथ साथ राजनीतिक दलों के नेताओं तथा व्यवसायियों एवं चिकित्सकों ने भी प्रसन्नता व्यक्त किया है. बधाई देने वालो में डॉ आशुतोष सिंह,डॉ रमेश सिंह,रेलयात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह,भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह,सुधीर सिंह,कैप्टन बिजेंद्र सिंह,महुआर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिंह,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,मुंगाव मुखिया इंदल सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments