Ad Code


समाजसेवी मानकी देवी को श्रद्धांजलि देने पहुँचे जिलेभर के गणमान्य नागरिक,पान्डेय परिवार ने गरीब-असहायों में किया वस्त्र एवं खाद्य सामग्री का वितरण-social-activist

क्सर । शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी पांडेय ब्रदर्स परिवार की 98 वर्षीय समाजसेवी स्व. मानकी देवी के तेरहवीं पर नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित मानकी निवास में आयोजित शोक सभा में जिलेभर के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यवसायी व समाजसेवियों ने पहुंच उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैकड़ों गरीब-असहायों के बीच पान्डेय परिवार की ओर से वस्त्र,द्रव्य एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।





श्रद्धांजलि समारोह में शिक्षक सह आसा पर्यावरण सुरक्षा के जिला संयोजक विपिन कुमार ने मानकी देवी के पौत्र दीपक पांडेय, प्रकाश पांडेय को पौधा भेंट कर पर्यावरण बचाओ का सन्देश देते हुए उन्हें अपनी दादी के नाम पर इस पौधे को लगाकर उसे सेवा करने का सुझाव दिया। तेरहवीं पर स्व. मानकी देवी के पुत्र राजेंद्र पांडे, योगेंद्र पांडे, निगम पांडे, अगम पांडे, सुगम पांडे के साथ पौत्र दीपक पांडे, प्रकाश पांडे, अनुराग पांडे,अमित पांडे, राकेश पांडे, अनूप पांडे, डॉ आदित्य, प्रदीप पांडे, प्रपौत्र आशुतोष, हरिओम, ओम नारायण, अथर्व, सत्यम, अलंकृत शामिल रहे।


श्रद्धांजलि समारोह में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, जिला नियोजनपदाधिकारी अनीश तिवारी, भाजपा नेता अमित पान्डेय,भाजपा नेता  प्रदीप राय, समाजसेवी छोटे सिंह, रिंकू पांडेय, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी, कमलेश सिंह, बबन सिंह, प्रदीप पाठक, भरत प्रसाद, आचार्य रणधीर ओझा, गिरीश पांडेय, मनमन पांडेय नियमतुल्ला फरीदी समेत अनेको लोगों ने पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित किया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu