बक्सर । पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने डुमरांव के स्टेशन रोड में महागठबंधन के चुनाव कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन के उपरांत सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता राजद के नगर अध्यक्ष मुन्ना खां और संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने किया। पूर्व शिक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में दिल्ली वाली सरकार के खिलाफ परिवर्तन की लहर चल रही है।इस चुनाव में सारे मतभेद भुलाकर शत प्रतिशत मतदान कर दिल्ली वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन का सुधाकर सिंह एकमात्र प्रत्याशी है। जो किसानों, मजदूरों व गरीबों की समस्याओं पर अपनी बात बुलंदी से रखता आया है। उन्होंने कहा कि किसानों के सवाल पर कृषि मंत्री के पद को ठोकर मार दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कुछ लोग वोट काटने के लिए खड़े हैं। वैसे लोगों से सतर्क रहना है। नगर अध्यक्ष मुन्ना खां और प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ वोटरों में जोश भर रहे हैं।कार्यक्रम में डा.पुनीत सिंह,अखिलेश यादव,रामजी सिंह यादव,पप्पु यादव,मेंहदी हसन,कृष्णा बहादुर,लालबाबू यादव,सुकर राम और संजय शर्मा सहित अन्य शामिल है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments