Ad Code


बक्सर में मालगाड़ी से 18 क्विंटल गेंहू लूटने वाले 7 अपराधकर्मियों को आरपीएफ ने दबोचा



बक्सर : एक तरफ जिले में जहां चोरों का आतंक बढ़ गया है वहीं, पुलिस भी त्वरित कार्रवाई कर चोरी के मामले का उद्भेदन कर दे रही है. इसी क्रम में दो दिन पूर्व मालगाड़ी से गेहू चोरी करने वाला गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं. इन्होंने सोमवार की रात मध्यप्रदेश से आए गेहू का रेक तोड़ कर चोरी की थी. जिसके बाद आरपीएफ ने मौके से एक चोर को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर छह चोरों को पुलिस ने देर रात नगर के नया बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.


दरअसल सोमवार की रात्रि में नया बाजार निवासी चोरों ने मालगाड़ी से 18 बोरी गेहूं चुरा लिया था आरपीएफ को जैसे ही इस बात की सूचना मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का माल बरामद किया गया साथ ही एक चोर को भी गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पकड़े गए चोर ने बताया था कि उसके पांच अन्य साथी भी इस वारदात में शामिल थे. ऐसे में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया और अंततः मंगलवार की रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए चोरों में नया बाजार निवासी मिथुन कुमार,अमित कुमार,ओमप्रकाश उर्फ बेचन,सूर्यप्रकाश उर्फ घुरुल, विश्वामित्र कुमार,जय कुमार उर्फ मंगरु तथा मुना कुमार शामिल हैं।


कहते हैं आरपीएफ पोस्ट कमांडर :

आरपीएफ बक्सर के पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एफसीआई का गेहूं चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को दबोच लिया गया था वहीं, माल भी बरामद कर लिया गया था. वारदात में शामिल उसके अन्य पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें कागजी कार्रवाई पूरी कर जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu