Ad Code


फसल अवशेष प्रबंधन के महत्व से किसानों को अवगत करायेगा कृषि विभाग- डीएम - agriculture




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा बक्सर के तत्वावधान में शनिवार को नगर भवन के सभागार में जिलास्तरीय रबी महाभियान का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अमन समीर, डीडीसी डॉ महेन्द्र पाल, नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार व डीएओ मनोज कुमार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. वहीं मंच संचालन अमान अहमद ने की. प्रसार कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला से पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मी कार्यरत हैं. किसान के हीत में चलाई जा रही योजनाओं को किसानों तक सफलतापूर्वक पहुंचाना तथा किसानों के कृषि संबंधी आकांक्षाओं को संतुष्ट करना ही कृषि विभाग के कर्मियों के कार्यो का मूल्यांकन है. उन्होंने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में उनके संबंधित पंचायत में फसल अवशेष नहीं जलाया जायेगा. जिस क्षेत्र से फसल अवशेष जलाने की सूचना प्राप्त होगी उस क्षेत्र के कर्मी पर कार्रवाई भी की जायेगी. इस संदर्भ में किसानों के बीच जागरुकता लाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र द्धारा पराली जलाने एवं पराली नहीं जलाने से फसल पर पड़ने वाले प्रभाव को एक माॅडल के रुप में प्रदर्शित कर किसानों को दिखाया जायेगा. आगे उन्होंने स्वायल हेल्थ कार्ड पर जोर देते हुए कहा कि अभियान चलाकर खेतों के मिट्टी की जांच करायी जाय तथा जांचोपरांत पोषक तत्व की कमी के अनुसार संतुलित मात्रा में ही उर्वरक के प्रयोग करने की जानकारी किसानों को दी जाये. जिससे मिट्टी को बंजर होने से बचाया जा सके. उप विकास आयुक्त डाॅ महेन्द्र पाल ने कहा कि सभी कोटि के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को एकसाथ मिलकर टीम भावना से किसानों की समस्याओं को सुनने और समाधान करने की आवश्यकता है. मुख्यालय से नामित नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कृषि प्रसार कार्यकर्ता किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित करें. फसल विविधिकरण को बढ़ावा दें. उन्होंने बिहान एप्प पर जोर देते हुए कहा कि कृषि के विकास एवं किसानों तक कृषि संबंधी योजनाओं को पहुंचाने में डिजिटल तकनीक का प्रयोग विभाग के द्वारा किया जा रहा है. पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी इस एप्प से जुड़े हुए हैं. इस एप्प द्वारा अंकित सूचना के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा अल्पवृष्टि, अतिवृष्टि इत्यादि के कारण महत्वपूर्ण लिए जा रहे हैं. जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिलास्तरीय रबी अभियान का मुख्य उदेश्य सरकार द्वारा कृषि व कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं से प्रशिक्षित करना है. आगामी दिनों में यह अभियान प्रखंड स्तर पर क्रियान्वित किया जायेगा. प्रखंडस्तरीय रबी अभियान का शुभारम्भ बक्सर में 26 अक्टूबर, चैसा में 27 अक्टूबर, राजपुर में 28 अक्टूबर, इटाढ़ी में 02 नवंबर, नावानगर में 03 नवंबर, केसठ में 04 नवंबर, चैंगाई में 05 नवंबर, डुमरांव में 06 नवंबर, सिमरी में 08 नवंबर, चक्की में 11 नवंबर तथा ब्रम्हपुर में 12 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय पर किया जायेगा. तत्पश्चात उपादान वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी. उन्होंने रबी मौसम में गेहूं, चना, मसूर, मटर, राई, सरसों, तीसी, जौ तथा संकर मक्का के बीज उपलब्ध कराने हेतु प्रखंडस्तरीय रबी अभियान के आयोजन के पश्चात उपादान वितरण शिविर लगाने का निर्देश दिया. इस उदेश्य की पूर्ति हेतु कृषि समन्वयक किसानों के दरवाजे पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कराकर बीज की आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे. केवीके के कार्यक्रम समन्वयक हरिगोविंद जायसवाल एवं शष्य विशेषज्ञ डाॅ मंधाता सिंह द्वारा रबी मौसम में उगाये जाने वाले फसलों पर समसामयिक जानकारी दी गई. मौके पर सभी कोटि के पदाधिकारियों द्वारा पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से संबंधित योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया गया. अभियान के मौके पर कृषि उत्पादन समिति के अध्यक्ष अरमान मलिक, प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष, सहायक निदेशक,उद्यान, कृषि अभियंत्रण, रसायन, भूमि संरक्षण, प्रक्षेत्र, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,बक्सर एवं डुमरांव सहित जिलास्तरीय आत्माकर्मी, बीएओ,बीटीएम,एटीएम, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार उपस्थित थे.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu