Ad Code


बड़ा सवाल: MLC चुनाव में क्या मौसमी ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे सर्टिफिकेट कलेक्शन से होगा उम्मीदवारों का बेड़ा पार या बंद हो जाएगी दुकानदारी?- bihar-vidhan-parishad




By- गुलशन सिंह
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बिहार विधान परिषद(MLC) चुनाव को लेकर हर तरफ सरगर्मियां बढ़ गई है चौक-चौराहों पर हार-जीत की चर्चाएं होने लगी है। वही विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने अपने क्षेत्रो में प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। 

इस बीच चुनावी ठेकेदारों ने भी वोट बैंक की अपनी अपनी दुकानें खोल पंचायतीराज के नवनिर्वाचित सदस्यों से सर्टिफिकेट लेने का खेला शुरू कर दिया है। इस दौरान प्रत्येक प्रतिनिधि को दस हजार से लेकर 15 हजार तक के लॉलीपॉप दिए जाने की चर्चाएं जोरो पर है। 

इधर विधान परिषद के चुनाव में कुछ वोटर तो स्वयं को बिका हुआ न कहकर खुद को चालाक बताते हुए ठेकेदारों को चुना लगाने की बात कह रहे है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या सर्टिफिकेट देकर हजारों का लॉलीपॉप लेने वाले वोटर जब अपने मन मुताबिक उम्मीदवारों को वोट देंगे तो क्या गाँव स्तर पर वोटों की ठेकेदारी करने वाले मौसमी ठेकेदारों की दुकानें बंद हो जाएगी।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu