(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- कृष्णाब्रह्म पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसमें एक युवक भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदे एक इंडिगो कार तेज गति से जा रही हैं जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए कृतसागर हनुमान मंदिर के समीप घेराबंदी कर के कार को दबोच लिया गया। हालांकि, इस दौरान कार में सवार तीन अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे जबकि एक तस्कर को पकड़ लिया गया। वही गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से रॉयल स्टेग 350ml के कुल 11 पेटियां बरामद की गई।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया तस्कर आरा (भोजपुर) जिला के नवादा थाना का रहनेवाला है जिसका नाम राम प्रकाश,पिता- उदय कुमार चौधरी बताया जाता हैं। वही इसके अन्य साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर लिया है जिन्हें गिरफ्तार करने की कवायद जारी है। बहरहाल, शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार शख्स राम प्रकाश को सेंट्रल जेल बक्सर के लिए भेज दिया गया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments