बक्सर । जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चर्चित अहियापुर तिहरे हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार की सुबह अहम सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी उमेश यादव, पिता लक्ष्मण यादव को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उमेश यादव बक्सर रेलवे स्टेशन के रास्ते फरार होने की कोशिश में था, लेकिन गुप्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे शहर में प्रवेश करते ही दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि पूछताछ से हत्याकांड की साजिश और इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। पुलिस पहले ही आरोपी के घर पर इश्तेहार चस्पा कर चुकी थी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments