बक्सर । इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहाँ शास्त्रीनगर नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में अपराधियों ने पारस अस्पताल में घुसकर इलाज करा रहे बक्सर के सोनवर्षा निवासी कुख्यात चन्दन मिश्रा को गोली मार कर हत्या कर दी। चन्दन को तीन से चार गोली मारी गई है। घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर, राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि हथियार बंद अपराधी चार से पांच की संख्या में अस्पताल में दाखिल हुए और कमरा नम्बर 209 में इलाज करा रहे मरीज को गोलियों से छलनी कर दिया। मृतक की पहचान बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव निवासी चंदन कुमार उर्फ चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। जो पूर्व में केसरी चुना भंडार के व्यवसायी की हत्या के आरोप में बेउर जेल में जेल में बंद था। वही तबीयत खराब होने के बाद पैरोल पर बाहर निकाला था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments