बक्सर । पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जैसे ही आनन्द मिश्रा के भाजपा में आने की खबर सामने आई, बक्सर नगर परिषद की ओर से शहर में लगे संभावित विधायक प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टरों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। नगर परिषद के कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्य चौक-चौराहों, बिजली के खंभों और दीवारों पर लगे पोस्टरों को एक-एक कर हटाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कदम अचानक सामने आया, जबकि कई दिनों से पोस्टर लगे हुए थे। ऐसे में अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि यह केवल संयोग है या फिर कोई राजनीतिक प्रयोग। पूर्व आईपीएस आनन्द मिश्रा के भाजपा में आने के बाद बक्सर विधानसभा की सियासत में नए समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नगर परिषद की यह कार्रवाई कहीं संभावित प्रत्याशियों को संदेश देने की कोशिश तो नहीं।
बक्सर विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही कई चेहरे टिकट की दौड़ में माने जा रहे हैं। ऐसे में मिश्रा की एंट्री से भाजपा की ओर से संभावित उम्मीदवारों की स्थिति पर भी असर पड़ सकता है। नगर परिषद की ओर से हालांकि इसे नियमित अभियान बताया जा रहा है, लेकिन सियासी हलकों में इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
अब देखना होगा कि यह महज सफाई अभियान है या फिर राजनीतिक रणनीति का हिस्सा। फिलहाल, बक्सर में पोस्टर-पॉलिटिक्स चर्चा का मुख्य विषय बन चुका है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...


















0 Comments