Ad Code

डुमरांव में बुनियाद केंद्र पर अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित


बक्सर । डुमरांव स्थित बुनियाद केंद्र में शनिवार को अग्नि सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डुमरांव अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी शिखा कुमारी ने किया। शिविर में फायर ब्रिगेड की टीम ने दिव्यांगजन, केंद्र पर मौजूद अस्पताल कर्मियों और अन्य प्रतिभागियों को आग से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।

शिविर के दौरान टीम ने बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय तत्काल सतर्कता बरतनी चाहिए। गैस सिलेंडर, बिजली के तारों और रसोई उपकरणों से जुड़ी सावधानियों पर विशेष जोर दिया गया। मौके पर आग बुझाने के उपकरणों का प्रदर्शन किया गया और प्रतिभागियों को खुद भी उनका प्रयोग कर सुरक्षित तरीके से आग पर काबू पाने का अभ्यास कराया गया।


अग्निशमन प्रभारी शिखा कुमारी ने कहा कि आगजनी की घटनाओं में जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने कहा कि छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले सकती है, इसलिए हर व्यक्ति को अग्नि सुरक्षा के मूल नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगजन और स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सवाल पूछकर जानकारी हासिल की।

शिविर के अंत में टीम ने सभी को सतर्कता और सहयोग का संकल्प दिलाया। मौके पर उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि आम लोगों को सुरक्षित जीवन जीने की राह मिल सके।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu