Ad Code

हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह पंचतत्व में विलीन, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, डुमराँव विधायक राहुल सिंह व पूर्व सदर विधायक मुना तिवारी ने परिजनों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा



बक्सर । हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह का पार्थिव शरीर रविवार को चरित्रवन मुक्तिधाम श्मशान घाट पर नम आंखों के बीच पंचतत्व में विलीन हो गया। शोकसभा और अंतिम संस्कार में पूर्व सदर विधायक मुना तिवारी, डुमराँव विधायक राहुल सिंह, पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर समेत कई राजनीतिक, सामाजिक और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर दिवंगत पत्रकार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।




शनिवार की देर रात दिल का दौरा पड़ने के बाद उपचार के दौरान संतोष सिंह का निधन हो गया था। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही जिलेभर में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे दिन सोशल मीडिया पर शुभचिंतकों, सहकर्मियों और आम लोगों ने उन्हें याद करते हुए संवेदना व्यक्त की।

संतोष सिंह मेहनती, ईमानदार, संघर्षशील और अनुभवी पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत नुआंव गाँव के निवासी संतोष सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और तीन बेटियाँ छोड़ गए हैं। वे माता-पिता के इकलौते संतान थे और परिवार के एकमात्र भरण-पोषक भी। अचानक हुए निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर की आर्थिक स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है।


मातमपुर्सी के दौरान डुमराँव विधायक राहुल सिंह ने न सिर्फ आर्थिक सहायता प्रदान की बल्कि परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया। पूर्व सदर विधायक मुना तिवारी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इसी क्रम में नुआंव पंचायत के मुखिया विनय यादव समेत कई स्थानीय प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने भी परिवार को सहायता का आश्वासन दिया।

वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह के निधन को पत्रकारिता जगत और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया जा रहा है। उनकी सादगी, सरलता और पत्रकारिता के प्रति समर्पण को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu