Ad Code

मुख्य सड़क पर प्रतिदिन बर्बाद हो रहा पेयजल, विभागीय लापरवाही से लोग परेशान



बक्सर । नगर परिषद के वार्ड संख्या 27 में पेयजल पाइपलाइन की लापरवाही ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर के मेन रोड स्थित तुरहा टोली में चुनीलाल मॉल के पास मुख्य सड़क पर पिछले कई महीनों से पाइपलाइन टूटे होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेयजल व्यर्थ बह रहा है, जिससे सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है।




इस जलजमाव से स्कूली बच्चों, महिलाओं, व्यवसायियों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिसलन के कारण हादसे की आशंका भी बनी रहती है।

स्थानीय व्यवसायी पंकज कुमार वर्मा, दीपक कुमार शर्मा, सुनील केशरी, अमरनाथ जायसवाल, प्रभुनाथ प्रसाद, सलीम खान, राजकुमार सहित दर्जनों लोगों ने विभाग की इस लापरवाही पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। 


लोगों का कहना है कि पीएचईडी विभाग की पेयजल आपूर्ति पाइप कई महीनों से टूट चुकी है, जिसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उधर, मामले पर विभागीय प्रतिक्रिया जानने के लिए जब पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया, तो बात नहीं हो सकी, जिससे उनका पक्ष ज्ञात नहीं हो पाया। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu