बक्सर । बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय, बक्सर के तत्वाधान में आगामी 25 नवंबर 2025 को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर संयुक्त श्रम भवन, बक्सर (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर) में आयोजित होगा।
इस रोजगार शिविर में SIS Security Services Pvt. Ltd. भाग ले रही है, जो Guard एवं Supervisor के पदों पर बहाली करेगी। चयन के लिए 19 से 40 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है। मैट्रिक एवं इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।
नियोक्ता द्वारा 100 रिक्तियों की घोषणा की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को ₹17,000 से ₹25,000 प्रति माह तक का CTC मिलेगा तथा कार्यस्थल पूरे भारत (PAN India) में होगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज—आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र—के साथ शिविर में उपस्थित हों। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है।
अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन भी स्थल पर ही कराया जाएगा। जिला नियोजनालय, बक्सर ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments