बक्सर । लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय शुक्रवार को बक्सर जिला के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे। क्षेत्र में पहुँचते ही एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया। उत्साह से लबरेज कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया।
अपने दौरे के दौरान हुलास पांडेय ने एनडीए के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके साथ संगठनात्मक मजबूती, क्षेत्रीय समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तार से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर की 92 हजार से अधिक जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया, वह उनके लिए जीवनभर की पूँजी है।
उन्होंने कहा कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर की 92 हजार से अधिक जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया, वह उनके लिए जीवनभर की पूँजी है।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “भले ही चुनाव में हम विजयी नहीं हुए, लेकिन जनता का जो अपार स्नेह और प्यार मिला, उसने मुझे हमेशा के लिए ऋणी बना दिया है। मैं हर परिस्थिति में ब्रह्मपुर की जनता के साथ खड़ा रहूँगा।”
दौरे के दौरान हुलास पांडेय ने ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के छोटकी नैनीजोर, सहियार, सिमरी, बड़का राजपुर, गंगौली सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ रखीं, जिनके समाधान के लिए उन्होंने आश्वासन दिया।
कार्यकर्ताओं में उत्साह और जनता से मिले समर्थन को हुलास पांडेय ने क्षेत्र की शक्ति बताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वे स्थानीय मुद्दों को लेकर और भी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...

















0 Comments