बक्सर । समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में त्वरित विचारण और सामान्य वादों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2025 में त्वरित विचारण के तहत कुल 12 मामलों में सजा सुनाई गई। इनमें जघन्य अपराध के 6, पॉक्सो के 4, शस्त्र अधिनियम का 1 और NDPS का 1 मामला शामिल रहा। वहीं सामान्य वादों में जघन्य अपराध के 5 और शस्त्र अधिनियम के 15 मामलों में सजा दिलाई गई।
विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) अवधेश राय ने बैठक में अवगत कराया कि जिले के चर्चित मुरार थाना कांड संख्या 10/2022 की सुनवाई पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि त्वरित विचारण के 7 वाद ऐसे हैं जिनमें सजा सुनाए जाने से ठीक पहले अभियुक्त फरार हो गए। न्यायालय द्वारा NBW जारी कर दिया गया है और गिरफ्तारी के बाद ही सजा सुनाई जा सकेगी।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजकों को निर्देशित किया कि हर माह अधिक से अधिक वादों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि अपराधियों में भय का माहौल बनना आवश्यक है ताकि समाज में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ छवि स्थापित हो और आमजन सुरक्षित महसूस करें।
डीएम ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन अभियोजन को हर संभव सहयोग देगा और अपेक्षा जताई कि सभी पदाधिकारी सजा दिलाने की दिशा में तत्परता से कार्य करें। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जांचकर्ता और अन्य गवाहों की अदालत में उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करें, जिससे त्वरित विचारण के मामलों में सजा की संख्या बढ़ सके।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि लोक अभियोजक प्रत्येक माह अपने स्तर से भी समीक्षात्मक बैठकें करें और वादों के त्वरित निष्पादन को गति दें।
बैठक में अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला अभियोजन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी, पुलिस अभियोजन शाखा के प्रभारी, सिविल सर्जन के प्रतिनिधि, लोक अभियोजक, सरकारी अधिवक्ता एवं अपर लोक अभियोजक उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments