Ad Code

शराब पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की हत्या मामले में पिता ने चार के खिलाफ दर्ज कराई नामजद प्राथमिकी, हुई गिरफ्तारी


बक्सर । नगर थाना के नया बाजार के वार्ड नम्बर 03 के युवक राजू हत्याकांड में शनिवार की सुबह मृतक के पिता बीरबल यादव ने नगर थाना में नया बाजार के ही रहने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को पार्टी के बहाने बुलाकर साजिश के तहत हत्या की गई।

दर्ज प्राथमिकी में राहुल खरवार, पिंटू कुमार, गुड्डू और एक नाबालिग का नाम शामिल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों राहुल, पिंटू व गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पकड़े गए नाबालिग को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।



अपर थानाध्यक्ष रमन कुमार के अनुसार, चारों युवक गुरुवार रात मृतक राजू कुमार के साथ नया बाजार स्थित एक स्थान पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और इसी विवाद में राजू को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे, लेकिन बाद में एक आरोपी ने खुद थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर सभी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जांच जारी है। वही, उन्होंने बताया तीनो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में तथा 
नाबालिग को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu