Ad Code

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा, भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में 14 अगस्त को होगा आयोजन, तिरंगे के रंग में रंगेगा बक्सर



बक्सर । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बक्सर एक बार फिर देशभक्ति की भावना से सराबोर होने जा रहा है। भारत विकास परिषद्, विश्वामित्र शाखा के तत्वावधान में 14 अगस्त 2025 (मंगलवार) को नगर में एक भव्य एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

यह यात्रा प्रातः 8:00 बजे किला मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भगत सिंह चौक पर सम्पन्न होगी। आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति, एकता और भारतीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करना है।


यात्रा के दौरान युवाओं, स्कूली बच्चों, महिला समूहों एवं सामाजिक संगठनों की भागीदारी के साथ रंग-बिरंगे झंडे, देशभक्ति के नारों की गूंज और सांस्कृतिक झांकियाँ नगरवासियों को एकता और आज़ादी के मूल्यों की याद दिलाएंगी। यात्रा में भारत माता की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

भारत विकास परिषद् की ज़िला अध्यक्षा वर्षा पांडेय ने बताया कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति श्रद्धांजलि और कर्तव्यबोध की सामूहिक अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि बक्सर का हर नागरिक इस यात्रा में भाग लेकर आज़ादी के संघर्ष और राष्ट्रीय कर्तव्यों को याद करे।”



परिषद् के पदाधिकारियों के अनुसार यात्रा में शहर व ग्रामीण अंचलों के गणमान्य लोग, छात्र-छात्राएं, युवा संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता तथा परिषद् के स्वयंसेवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

📍 कार्यक्रम विवरण:

📅 तिथि: 14 अगस्त 2025 (मंगलवार)

🕗 समय: सुबह 8:00 बजे

📍 प्रारंभ स्थल: किला मैदान, बक्सर

📍 समापन स्थल: भगत सिंह चौक, बक्सर

नागरिकों से अपील:

भारत विकास परिषद् ने नगरवासियों, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ इस तिरंगा यात्रा में भाग लें और इस राष्ट्रीय आयोजन को ऐतिहासिक बनाएँ। साथ ही मीडिया संस्थानों से आग्रह किया गया है कि वे इस जनजागरण यात्रा को व्यापक रूप से प्रकाशित कर राष्ट्र निर्माण के इस अभियान को समर्थन दें।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu