Ad Code

शहीदों के सम्मान में झुके सिर, कारगिल विजय दिवस पर रेड क्रॉस ने दी श्रद्धांजलि


बक्सर । कारगिल युद्ध के शहीदों की स्मृति में आज बक्सर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा के सैलाब उमड़ पड़े। रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर डॉ. श्रवण तिवारी ने कहा, "कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारतीय शौर्य, साहस और बलिदान की अमिट गाथा है। जब-जब कोई देश भारत की तरफ आँख उठाएगा, तब-तब हमारे सैनिक उसे करारा जवाब देंगे, जैसे कारगिल में दिया गया था।"

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को याद करते हुए गहरा सम्मान प्रकट किया गया। डॉ. तिवारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे देश के इन वीर सपूतों को कभी न भूलें और उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शहीदों के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ किया गया।



कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सक्रिय सदस्य स्नेहाशीष वर्धन, रितेश रंजन उपाध्याय, अवधेश कुमार भी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी गौरवमयी बना दिया।

पूर्व सैनिकों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

सूबेदार हरेंद्र तिवारी (अध्यक्ष)

सूबेदार विद्यासागर चौबे (उपाध्यक्ष)

सूबेदार मेजर जे.पी. सिंह (उपाध्यक्ष)

लेफ्टिनेंट आर.बी. सिंह (उपाध्यक्ष)

सूबेदार मेजर शिव मुनि राय

सूबेदार रामनाथ सिंह

इसके अलावा द्वारिका पांडेय, भारत मिश्रा, एल. बी. राय, राजेंद्र चौबे, हरिहर सिंह, आई.डी. सिंह, जंग बहादुर सिंह, आर.सी. पाल, मुरली मनोहर पांडेय, गणेश सिंह समेत कई गणमान्य जन कार्यक्रम में मौजूद रहे।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu