बिहार/आरा । बक्सर जिले के सदर प्रखंड के रामोबारिया गाँव के निवासी समाजसेवी बिमलेश सिंह प्रत्येक वर्ष अपने पुत्र के जन्मदिवस को खास तरीके से मनाते हैं इस कड़ी में शनिवार को भी हर वर्ष की भांति इस साल भी आरा शहर स्थित एस.एन. मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के छात्र बिनीत विनायक के 12वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक जन्मेजय सिंह और प्राचार्य राजीव सर के कर-कमलों द्वारा की गई। इस अवसर पर बर्थडे बॉय बिनीत विनायक के पिता बिमलेश सिंह के साथ शिक्षिका सोनी सिंह, सीमा सिंह, शिक्षक आशीष मिश्रा, पिटुं सर समेत स्कूल के अन्य शिक्षकगण एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।
इस मौके पर विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में कुल 33 पौधे लगाए गए, जिसमें 6 आम के, 25 महोगनी और 2 बादाम के पौधे शामिल थे। बच्चों ने भी उत्साह के साथ पौधे लगाए और उन्हें नियमित रूप से पानी देने व देखभाल करने का संकल्प लिया।
समाजसेवी बिमलेश सिंह ने कहा कि "पौधारोपण केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने का माध्यम है। बच्चों को इस तरह के आयोजनों से प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव विकसित होता है।"
छात्र बिनीत विनायक के माता-पिता एवं विद्यालय परिवार ने मिलकर इस दिन को एक विशेष यादगार क्षण में बदल दिया। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे ताकि छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बनी रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments