Ad Code

सर्वजन कल्याण के लिए बक्सर में हुआ विशेष रुद्र पूजा का हुआ भव्य आयोजन, आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में वैदिक अनुष्ठान सम्पन्न



बक्सर । धर्म-अध्यात्म की पुण्यभूमि बक्सर में आज “सर्वजनकल्याणार्थ विशेष रुद्र पूजा” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। शहर के बाजार समिति रोड स्थित पान्डेय भवन में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में आयोजित इस वैदिक अनुष्ठान का उद्देश्य समाज के समग्र कल्याण, आरोग्यता और आध्यात्मिक उत्थान को सुनिश्चित करना था। आयोजन का संयोजन आर्ट ऑफ लिविंग की जिला समन्वयिका वर्षा पांडेय द्वारा किया गया।


यह आध्यात्मिक कार्यक्रम बाजार समिति रोड स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें बेंगलुरु से पधारे पूज्य स्वामीजी, आचार्यगण और वैदिक ब्राह्मणों की उपस्थिति रही। रुद्राभिषेक और रुद्र पाठ की गूंज से पूरा परिसर शिवमय हो गया। “ॐ नमः शिवाय” की मंत्रध्वनि और श्रद्धालुओं की ध्यान-साधना ने वातावरण को दिव्यता और पवित्रता से भर दिया।

आयोजन का उद्देश्य

इस रुद्र पूजा का आयोजन बक्सर जिले के हर वर्ग — ग्रामीण, शहरी, किसान, युवा, महिलाएं, व्यापारी और वरिष्ठ नागरिकों — के मानसिक, शारीरिक व आत्मिक कल्याण के लिए किया गया। वर्तमान समय में बढ़ते तनाव, रोग और सामाजिक असंतुलन के बीच यह आयोजन एक वैदिक उत्तर के रूप में प्रस्तुत हुआ, जो शांति, सामूहिक ऊर्जा जागरण और सामाजिक समरसता की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।


संयोजिका वर्षा पांडेय ने कही ये बातें

संयोजिका वर्षा पांडेय ने कहा, “रुद्र पूजा कोई मात्र धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि यह एक सामूहिक वैदिक साधना है, जो समाज को स्थिरता, स्पष्टता और शांति देती है। यह आयोजन बक्सर के हर नागरिक के कल्याण की भावना से प्रेरित होकर किया गया है।”



उन्होंने आगे कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से वेद, साधना, सेवा और ज्ञान को एकीकृत कर समाज को आंतरिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। “बक्सर जैसे आध्यात्मिक नगर में ऐसे आयोजनों से न केवल परंपरा का संरक्षण होता है, बल्कि युवा पीढ़ी भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ती है।”

आयोजन की प्रमुख विशेषताएँ:

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे वैदिक संकल्प और रुद्रपाठ से हुई।

पूज्य स्वामीजी द्वारा रुद्राभिषेक कर समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया गया।

उपस्थित श्रद्धालुओं ने ध्यान और मौन साधना के माध्यम से मंत्र ऊर्जा का अनुभव किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण, सामूहिक ध्यान-सत्र और मंगलकामना प्रार्थना संपन्न हुई।

इस आयोजन में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं, आर्ट ऑफ लिविंग, विहिप, आरएसएस, गायत्री परिवार एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी उल्लेखनीय रही।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu