Ad Code

समाजसेवी रामजी सिंह ने बक्सर नगर परिषद के तत्कालीन ईओ प्रेमस्वरूपम की बढ़ाई मुश्किलें! मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दी गई शिकायत के आधार पर हुई जांच में भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध


बक्सर । जिले के चर्चित समाजसेवी रामजी सिंह के शिकायत पर बक्सर नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमस्वरूपम के कार्यकाल में हुए कथित तौर पर भ्रष्टाचार के खुलासे होने लगी है।

जांच के बाद होल्डिंग टैक्स घोटाले की पोल खुल गई है। साथ ही, टैक्स वसूली में दागी स्पैरो कंपनी को लगाने में नियमों की अनदेखी का भी खुलासा हुआ है। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। जिसमें दो ईओ की मिलीभगत सामने आई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट में मामला साफ हो चुका है। अब कार्रवाई का इंतजार है।



बक्सर के सामाजिक कार्यकर्ता आकाश कुमार सिह उर्फ रामजी सिह ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। आवेदन पर डीडीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन हुआ था। लेकिन, मामला काफी दिनों से फाइलों में बंद रहा। विलंब के बाद भी शिकायतकर्ता का हौसला पस्त नहीं हुआ। इस बीच बक्सर में नए डीडीसी आकाश चौधरी की पदस्थापना हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि नए डीडीसी के आने के बाद जांच की कार्रवाई आगे बढ़ी।



आवेदनकर्ता ने आरोपों से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराया। उसके बाद जांच में हकीकत परत-दर परत खुलकर सामने आने लगी। बक्सर नगर परिषद ने होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए स्पैरो साफ्टवेयर प्र.लि.को अधिकृत किया था। कंपनी को साफ्टवेयर खरीदने के लिए नप ने अलग से आठ लाख का अतिरिक्त भुगतान किया था। शिकायतकर्ता रामजी सिंह का आरोप था कि स्पैरो ब्लैकलिस्टेड कंपनी होने के बाद भी इसे होल्डिंग टैक्स वसूली की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में सबकुछ अपनी रफ्तार में चलता है। टैक्स दारोगा व कर संग्रहकर्ता ने नागरिकों से होल्डिंग टैक्स मद में 37 लाख वसूली कर गबन कर लिया। प्रधान महालेखाकार बिहार के ऑडिट रिपोर्ट में वर्ष 2021 में राशि गबन की बात सामने आई। रिपोर्ट में बताया गया है कि नवंबर 2016 से जुलाई 2018 के दौरान होल्डिंग टैक्स मद में वसूल की गई राशि 37.94 लाख बैंक व कोषागार में कम जमा किया गया था। होल्डिंग राशि के गबन मामले में आरोपी कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं करना मिलीभगत को उजागर करता है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu