Ad Code

चौसा स्टेशन पर फिर रुकेगी पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15 सालों के लंबे संघर्षों के बाद मिली सफलता, रेलवे ने दी ठहराव की अनुमति



बक्सर । कोरोना काल में बंद किया गया 13201/13202 पटना–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) एक्सप्रेस का चौसा स्टेशन पर ठहराव एक बार फिर बहाल कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने इस संबंध में अनुमति जारी कर दी है। यह निर्णय चौसा और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों, विशेषकर मुंबई जाने वालों के लिए राहत की खबर लेकर आया है।



चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के लगातार प्रयास, जनांदोलन, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने जैसे आंदोलनों के बाद रेलवे ने जनता की मांग को स्वीकार किया। समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने इसे क्षेत्रवासियों की एकजुटता और संघर्ष की जीत बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पूर्व यह ट्रेन नियमित रूप से चौसा में रुकती थी, लेकिन कोविड के बाद इसका ठहराव हटा दिया गया था।



रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार, अप ट्रेन 13201 (पटना-एलटीटी एक्सप्रेस) का ठहराव 7 अगस्त से प्रभावी होगा। यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 2:07 बजे चौसा पहुंचेगी और 2:09 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं डाउन ट्रेन 13202 (एलटीटी-पटना एक्सप्रेस) का ठहराव 6 अगस्त (बुधवार) से शुरू होगा। यह ट्रेन रात 8:28 बजे चौसा पहुंचेगी और 8:30 बजे रवाना होगी।

इस ठहराव से चौसा क्षेत्र के यात्रियों को मुंबई (कुर्ला) तक सीधी रेल सेवा की सुविधा फिर से उपलब्ध हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत करते हुए संघर्ष समिति को धन्यवाद दिया है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu