बक्सर । इटाढ़ी-धनसोई मार्ग पर मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति बस की चपेट में आ गए। इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बाजार के पास ओवरटेक के दौरान उनकी बाइक फिसलकर बस के नीचे चली गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय 35 वर्षीय पति हरेराम सिंह की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज वाराणसी में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी हरेराम सिंह मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ बाइक से इटाढ़ी बाजार खरीदारी करने आए थे। सामान लेने के बाद वे घर लौट रहे थे, तभी बाजार से कुछ ही दूरी पर ओवरटेक के प्रयास में उनकी बाइक असंतुलित होकर बस के सामने गिर पड़ी। चालक के ब्रेक लगाने से पहले ही बस दंपति को कुचलती चली गई।
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही हरेराम सिंह ने दम तोड़ दिया।
इधर, दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। वही इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जब्त वाहन के आधार पर चालक व ऑनर की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...















0 Comments