बिहार । वैशाली जिले के महनार में मंगलवार को एक सादगीपूर्ण भावनात्मक कार्यक्रम के दौरान सूबे के राजनीतिक हस्तियों का जुटान हुआ। मौका था लोजपा (रा) के शीर्ष नेता व पूर्व सांसद डॉ. रामा किशोर सिंह के जन्मदिवस का, इस अवसर पर बक्सर जिले के कद्दावर लोजपा(रा.)नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य सोनू सिंह अपने टीम के साथ अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सिंह के आवास पर पहुँचकर उन्हें उनके जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने न केवल आकर्षक उपहार भेंट किए बल्कि, दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की मंगलकामनाएं भी की। डॉ. सिंह के जन्मदिन का यह कार्यक्रम समर्थकों के बीच आत्मीयता और संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बन गया।
डॉ. रामा सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए युवानेता सोनू सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणादायक रहा है और उनके अनुभवों से संगठन को नई दिशा मिलती है। उन्होंने पार्टी के प्रति उनके योगदान को सराहते हुए अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सगे संबंधियों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने डॉ. रामा किशोर सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। कार्यक्रम में लोजपा (रा.) के स्थानीय पदाधिकारियों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
वही पूर्व सांसद डॉ. सिंह ने कहा कि लोजपा (रा.) न केवल एक राजनीतिक पार्टी है बल्कि यह सामाजिक समर्पण और सम्मान की भावना से भी जुड़ी है। उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और डॉ. रामा सिंह जिंदाबाद के जयकारों के साथ हुआ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
















0 Comments