बक्सर । राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बीते 17 जुलाई को हुए गैंगेस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार सुबह भोजपुर जिले में बिहार एसटीफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो शूटरों, बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह को घायल कर दिया. इस दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही एक अन्य आरोपी अभिषेक कुमार को भी हिरासत में लिया गया है.
घायल अपराधियों का इलाज बिहिया अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल, एक कट्टा और मैगजीन बरामद की है. घायल अपराधियों में बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर और रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप मंगलवार की सुबह करीब पौने छह बजे यह मुठभेड़ हुई है।
पुलिस के अनुसार, बलवंत को हाथ और पैर में गोली लगी है. जबकि रवि रंजन को जांघ में गोली लगी है. पूछताछ में दोनों ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह मुठभेड़ सुबह 6:25 बजे के आसपास हुई, जिसके बाद घायल अपराधियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि ये अपराधी पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को हुई चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे.
चंदन मिश्रा, जो बक्सर का कुख्यात गैंगस्टर था. चंदन को मेडिकल पैरोल पर पटना के पारस अस्पताल में भर्ती होने के दौरान 5 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पहले ही मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशु खान, भीम और हर्ष को कोलकाता से गिरफ्तार किया जा चुका है. अब इस मुठभेड़ के बाद कुल 8 लोग हिरासत में हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments