बिहार । बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी लकी सिंह ने अपने पति ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पति को बिहार लाकर उनका फर्जी इनकाउंटर किया जा सकता है। इसको लेकर उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। सजायाफ्ता ओमकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह की पत्नी लकी सिंह द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति के नाम लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, इस पत्र की पुष्टि हम नही करते हैं।
बहरहाल, वायरल पत्र के मुताबिक न्यायिक हिरासत में सजा काट रहे ओमकारनाथ सिंह उर्फ शेरू सिंह की पत्नी लकी सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पति ओंकारनाथ सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला कारा में बंद हैं और वर्ष 2012 से ही न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन उनके पति को गलत तरीके से विभिन्न मामलों में फंसाकर बिहार लाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे हिरासत में उनकी हत्या कर उसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया जा सके।
उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में भी आरा स्थित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड में उनके पति को बिना ठोस साक्ष्य के रिमांड पर लाया गया था, जहां इनकाउंटर की साजिश रची गई थी। लेकिन समय रहते उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर अपने पति की जान बचा ली थी।
लकी सिंह ने आरोप लगाया है कि अब पुनः पारस हॉस्पिटल, पटना में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में उनके पति का नाम घसीटा जा रहा है, जबकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि मृतक चंदन मिश्रा पहले उनके पति का मित्र था, लेकिन एक कुख्यात अपराधी था, जिसके कई दुश्मन थे।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि अगर किसी मामले में पूछताछ या विचारण करना है तो उसे पुरुलिया जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराया जाए और उनके पति को किसी भी हालत में बिहार न लाया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी जेल में उनके पति की जान को गंभीर खतरा है। लकी सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि उनके पति ही उनके एकमात्र सहारा हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर वह सर्वोच्च न्यायालय से न्याय की अपेक्षा रखती हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments