बक्सर । जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
पहला शव छोटका नुआंव के समीप ठोरा नदी पर बने पुल के नीचे से बरामद किया गया। पुलिस जांच के बाद उसकी पहचान गांधी कुमार (उम्र 37 वर्ष), पिता- बबन राम, ग्राम- छोटका नुआंव, वार्ड संख्या 10 के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है उक्त गांधी राम कल से गायब था,
वहीं दूसरा शव महदह नहर के पास मिला है, जो एक पुरुष का है। हालांकि इस शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात शव की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं और आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की जा रही है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है। मौके से कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। दो शव मिलने से क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments