बक्सर। सीबीएसई बोर्ड ने अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है इस कड़ी में सदर प्रखंड के हितनपड़री गाँव स्थित बाल विकास केंद्र के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। छात्रा नंदिनी कुमारी ने सर्वाधिक 408 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, आकाश कुमार गुप्ता (398 अंक), श्वेता कुमारी उपाध्याय (382 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
बाल विकास केंद्र के प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। हमारा लक्ष्य न केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना है, बल्कि बच्चों का समग्र विकास करना भी है। स्कूल के 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने हिंदी, अंग्रेज़ी एवं सामाजिक विज्ञान में 70 से ऊपर अंक प्राप्त किए।
वही बाल विकास केंद्र के निदेशक शिक्षाविद सतीश चंद्र त्रिपाठी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी सफल छात्रों को बधाई दी और आगामी वर्षों के लिए 90 प्लस लक्ष्य की योजना पर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का मेहनत और शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन के वजह से ही दशवीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल के प्रथम बैच के बच्चों ने बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments