Ad Code


दूसरे राज्यों में छिपे बक्सर के फरार अपराधियों को गिरफ्तार करेगी पुलिस, डुमराँव डीएसपी ने दो थानाध्यक्षों को दिया निर्देश



बक्सर । डुमराँव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने नया भोजपुर थाना एवं कृष्णाब्रह्म थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएसपी ने थानों की फाइलों को खंगाला और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बीच डीएसपी अपने पुलिसकर्मियों की समस्याओं से भी अवगत हुए एवं उसके निराकरण का आश्वासन दिया। वही पुलिस उपाधीक्षक अफाक अख्तर अंसारी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही, थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। 


इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अफाक अख्तर अंसारी ने थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया कि जितने भी फरार वारंटी अथवा अपराधकर्मी दूसरे राज्यों में छिपे हैं उन सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय और लंबित मामलों का निष्पादन किया जाय।

इसके पूर्व शनिवार की शाम डीएसपी ने नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। साथ ही, सभी अभिलेखों का अवलोकन किया। तो दूसरी तरफ रविवार की शाम कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी नीतीश कुमार को अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया। वहीं, न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन के साथ ही अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया।

डुमराँव डीएसपी ने थानाध्यक्ष मनीष कुमार को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती करने का डीएसपी ने निर्देश किया। उन्होंने छापेमारी अभियान चलाकर क्षेत्र में शराब कारोबारी एवं शराबियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार को नियमित रूप से दिवा, संध्या एवं रात्रि गश्ती करने का निर्देश डीएसपी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी तय समय सीमा के अंदर लंबित कांड निष्पादन नहीं करेगें, ऐसे अनुसंधानकर्ता पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। इस दौरान थानों के सिरिस्ता, कंप्यूटर तथा मालखाना कक्षों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी कांडों की समीक्षा के बाद थाना के अन्य फाइलों का भी निरीक्षण किया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 





Post a Comment

0 Comments

Close Menu